क्रिकेट। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली रविवार को एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है। टीम इंडिया के अहम् बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर से पाकिस्तान के गेंदबाजों की धुनाई करने के लिए नेट्स (Kohli Nets Practice) पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। आपको बता दे, की विराट कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए बोर्ड से आराम मांगा था। उसके बाद ज़िम्बावे दौरे पर भी उन्हें आराम दिया गया था। ऐसे में खराब दौर से गुजर रहे कोहली रविवार को होने वाले मुकाबले में अपनी पुरानी लय हासिल करने की कोशिश करेंगे।
Kohli Nets Practice
अपने पुरानी फार्म को हासिल करने के लिए विराट कोहली नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। आपको बता दें, की कोहली एशिया कप शुरू होने से काफी पहले से ही नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। कोहली आमतौर पर क्रिकेट के परम्परागत शॉट्स खेलकर ही रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस बल्लेबाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे कोहली रिवर्स स्वीप लगाकर छक्के जड़ते नज़र आ रहे हैं। टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज नए-नए शॉट खेलकर रन बनाने की कोशिश करते रहे हैं। अगर कोहली का यह दांव सफल रहता है, तो एक बार फिर से विराट अपने पुराने रंग में दिखाई देंगे।
Kohli Nets Practice
विराट कोहली के इस रिवर्स स्वीप शॉट को देखकर साथी गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी खासे हैरान हुए। हालांकि बाद में कोहली और चहल दोनों ही हंसने लगे। विराट कोहली किस कदर खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगा सकते हैं, की इस साल तीनों फॉर्मेट मिलाकर कोहली के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है। वहीं इंग्लैंड दौरे पर तो कोहली टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर 6 पारियों में 20 रन तक का आंकड़ा पार नहीं कर पाए थे। ऐसे में कोहली समेत भारत के क्रिकेट प्रेमी भी कोहली को पुराने फॉर्म में लौटता देखने को बेताब हैं।
One Comment
Leave a ReplyOne Ping
Pingback:Maxwell Stunning Catch VIDEO मैक्सवेल बने सुपरमैन, हवा में छलांग..