क्रिकेट । इंग्लैंड दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज में मेजबान टीम को मात देने के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर पहुँच चुकी है। वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को तीन वनडे मैच और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथों में है। शुक्रवार 22 जुलाई को वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। कई दग्गज खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में वेस्टइंडीज खेलने पहुंची टीम इंडिया काफी संतुलित टीम दिखाई दे रही है। हालांकि निकोलस पूरन की कप्तानी में खेल रही वेस्टइंडीज की टीम भी कम खतरनाक नहीं है। वेस्टइंडीज की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया की जीत की राह (Shikhar Dhwan Game Plan Against WI) में रोड़ा बन सकते हैं। आइये जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में : –
Shikhar Dhwan Game Plan Against WI
वेस्टइंडीज टीम के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को हाल ही में ख़त्म हुई बांलादेश के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया था। लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ जेसन होल्डर को वापस टीम में शामिल किया गया है। जेसन होल्डर को भारत के खिलाफ खेलने में हमेशा मजा आता है, भारत के खिलाफ उनके शानदार आंकड़े इस बात की गवाही भी देते हैं। होल्डर ने भारत के खिलाफ 25 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23 विकेट लेने के साथ-साथ 450 रन बनाए हैं। इसमें भारत के खिलाफ 27 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ हमेशा ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है। इस सीरीज में टीम इंडिया को जेसन होल्डर से बचकर रहना होगा।
Shikhar Dhwan Game Plan Against WI
दिग्गज खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड के संन्यास लेने के बाद वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी निकोलस पूरन को सौंपी गई है। हालांकि निकोलस पूरन के नेतृत्व में वेस्टइंडीज अभी तक एक भी सीरीज नहीं जीत सकी है। लेकिन बतौर बल्लेबाज निकोलस ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है। उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया के लिए वह बड़ा ख़तरा साबित हो सकते हैं। निकोलस पूरन ने अभी तक मात्र 43 वनडे पारियां ही खेली है। जिसमें उन्होंने 1239 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और नौ अर्धशतक भी शामिल हैं। निकोलस पूरन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 118 रन है।
वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज रोवमेन पॉवेल भी टीम इंडिया के लिए बड़ा ख़तरा साबित हो सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में ख़त्म हुई सीरीज में रोवमेन पॉवेल का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा। लेकिन जब वह लय में रहते हैं, तो विपक्षी टीम को कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं, इस बात से हर कोई वाकिफ है। पॉवेल ने अब तक 40 वनडे मुकाबलों में 23.73 के औसत से 878 रन बनाए हैं। रोवमेन ने वनडे क्रिकेट में अब तक एक शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं।