क्रिकेट । भारत में क्रिकेट को लेकर कैसा जोश और जूनून है, यह आपको बतलाने की जरुरत नहीं है। टीम इंडिया के लिए खेलना बचपन में हर किसी का सपना होता है। लेकिन यह सपना बहुत काम लोगों का ही पूरा हो पाता है। टीम इंडिया में पहुँचने के लिए काफी संघर्षों का सामना करना पड़ता है। वैसे भी कहा जाता है, की खिलाड़ियों के जीवन में काफी ज़्यादा उतार-चढ़ाव (Ravindra Jadeja cricket journey) आते रहते हैं। इतना कुछ करने के बाद भी टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। आज हम ऐसे ही एक क्रिकेटर की बात करेंगे, जिसने बचपन में ही अपने माँ को खो दिया। पिता सिक्योरिटी गार्ड थे, इसके बावजूद उसने टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना पूरा किया। उस खिलाड़ी की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में होती है।
टीम इंडिया में ऑलराउंडर की कमी हमेशा से रही है। युवराज सिंह के बाद टीम इंडिया को एक ऐसा खिलाड़ी मिला, जो लगातार बल्ले के साथ ही गेंद से भी टीम को जीत दिला सकता था। हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की। इनकी कामयाबी के पीछे काफी संघर्ष छिपा हुआ है।
Ravindra Jadeja cricket journey
रविंद्र जडेजा जब महज 17 साल के थे, की एक दुर्घटना ने जडेजा के सर से माँ का साया छीन लिया। अपने बच्चे को कामयाब होते हुए देखना हर माँ का सपना होता है। लेकिन जडेजा की माँ अपने बेटे को कामयाबी के शीर्ष पर जीते जी कभी नहीं देख पाई। साल 2005 में जडेजा की मां लता एक दुर्घटना का शिकार हुईं, जिसमे उनकी मृत्यु हो गयी।
यह भी पढ़ें : – मैदान के बाहर भारतीय खिलाड़ियों की पत्नियों ने लूटी महफ़िल, तस्वीरें हुई वायरल
माँ का साथ छूट जाने के बाद जडेजा बुरी तरह से टूट गए। जडेजा ने क्रिकेट से नाता ही तोड़ लिया। जडेजा की बड़ी बहन नैना ने माँ की मौत के सदमे से बाहर निकलने में मदद की। जिसके बाद जडेजा ने क्रिकेट में फिर से रूचि लेना शुरू किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
Ravindra Jadeja cricket journey
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपने प्रदर्शन की बदौलत सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ा नाम बन चुके हैं। जडेजा ने टीम इंडिया की तरफ से 71 वनडे खेलकर 2447 रन बनाये हैं, जिसमे 13 अर्द्धशतक भी लगाए हैं। वहीँ गेंदबाजी में भी वनडे में 189 विकेट लिए हैं। 60 टेस्ट में 2523 रन बनाकर 242 विकेट भी झटके हैं. टी20 में जडेजा अभी तक 60 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उनके नाम 379 रन हैं और 48 विकेट हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जडेजा टीम इंडिया के अहम् सदस्य होंगे।