क्रिकेट। IPL 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। कार्तिक की तूफानी बल्लेबाजी की वजह से आरसीबी इस सीजन में दूसरे नंबर पर पहुँच चुकी है। इस सीजन में कार्तिक गजब के फॉर्म में हैं, इस सीजन में कार्तिक ने 7 मैचों में 200 से भी ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाये हैं। इस दौरान विपक्षी गेंदबाज कार्तिक को सिर्फ एक बार ही आउट कर सके हैं। इसमें भी सबसे बड़ी बात ये है, की कार्तिक ने ये रन बतौर फिनिशर बनाये हैं। आपको बता दें की फिनिशर को आमतौर पर काफी कम गेंदे खेलने को मिलती है। कार्तिक का कहना है, की वह टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए बतौर फिनिशर खेलना चाहते हैं। कार्तिक (Dinesh karthik wife) की मौजूदा फॉर्म को देखकर टीम में आसानी से उन्हें जगह मिल जायेगी।
Dinesh karthik wife
दिनेश कार्तिक ने 2004 में भारत के लिए पहला मुकाबला खेला था। घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कार्तिक का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन उतार-चढ़ाव से भरा रहा। इस बीच 2004 के अंत में चयनकर्ताओं ने धोनी को टीम में शामिल कर लिया। धोनी ने कमाल का प्रदर्शन कर टीम में जगह पक्की कर ली। 2007 में धोनी को टीम इंडिया का कप्तान बना दिया गया, जिसके बाद कार्तिक महज एक विकल्प बनकर रह गए। कार्तिक को धोनी की अनुपस्थिति में ही टीम में शामिल किया जाता था। हालांकि धोनी की ज़बरदस्त फिटनेस की वजह से ऐसे मौके कम ही आये जब किसी और विकेटकीपर को टीम में मौका दिया गया हो।
Dinesh karthik wife
इस बीच दिनेश कार्तिक ने 2007 में अपने बचपन के दोस्त निकिता से शादी रचा ली। हालांकि कुछ दिनों बाद ही निकिता का अफेयर कार्तिक के टीम मेट मुरली विजय के साथ चलने लगा। एक दिन निकिता ने कार्तिक को बुलाया और कहा मैं मुरली विजय के बच्चे की माँ बनने वाली हूँ, मुझे आपसे तलाक चाहिए। शादी टूटने के बाद कार्तिक गहरे डिप्रेशन में चले गए, उन्होंने क्रिकेट अभ्यास भी छोड़ दिया दिनेश कार्तिक के ट्रेनर ने जब देखा कि कार्तिक ट्रेनिंग और जिम सब छोड़ चुके हैं तो वे दिनेश के घर गए।
Dinesh karthik wife
कार्तिक की हालत देखकर उनके कोच चौंक उठे, घर पूरी तरह से अस्त-व्यस्त था, कार्तिक की दाढ़ी बढ़ी हुई थी। उनके ट्रेनर ने उनसे दोबारा जिम शुरू करने को कहा, जहां वो स्कॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल को भी ट्रेनिंग दे रहे थे। दीपिका से मुलाकात के बाद कार्तिक की ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल गयी। दीपिका ने ट्रेनर के साथ मिलकर कार्तिक को डिप्रेशन से बाहर आने में मदद की। दीपिका का साथ मिलने के बाद कार्तिक पुरानी लय में लौट आए और फिर से उनके बल्ले से रन निकलने लगे। कार्तिक को वापस भारतीय टीम में जगह मिली साथ ही कोलकाता नाईटराइडर्स की टीम का कप्तान भी बनाया गया। हालांकि वह टीम को फाइनल नहीं जीता पाए, जिसके बाद अगले सीजन में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बीच में ही उनसे कप्तानी छीन ली गयी।
3 Comments
Leave a Reply3 Pings & Trackbacks
Pingback:England tour of New Zealand न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज के लिए की टीम घोषित
Pingback:ENG vs NZ 1st Test Result जो रूट की शतकीय पारी से जीता इंग्लैंड..
Pingback:Captain Temba Bavuma कप्तान बावुमा का डर आया सामने, बोले - 150 km/h ..