in

शेन वार्न की मौत के पीछे की वजहों को जानकर चौंक उठेंगे आप, आटोप्सी रिपोर्ट से हुआ खुलासा

shane warne death reason

क्रिकेट। ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न के असमय मौत की वजहों पर से आटोप्सी रिपोर्ट में अहम् खुलासा हुआ है। आपको बता दें की शुक्रवार को थाइलैंड के एक निजी विला में शेन वार्न की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वहाँ मौजूद वार्न के दोस्तों ने उनकी जान बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन अंत में वार्न (Shane Warne Death Reason) ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वार्न के असमय मौत से पूरा क्रिकेट जगत स्तब्ध रह गया था। क्रिकेट के दिग्गजों को वार्न के निधन की खबर पर सहसा विश्वास ही नहीं हुआ। अब Autopsy रिपोर्ट (पोस्टमार्टम के बाद की रिपोर्ट) में भी इस बात का खुलासा हो गया है।

यह भी पढ़ें : – मिताली राज ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनी

Shane Warne Death Reason

मीडिया रिपोर्ट की माने तो शेन वार्न अपने दोस्तों के साथ थाईलैंड छुट्टियां मनाने पहुंचे थे। उसी दौरान एक विला में उन्हें संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था। उप राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता किस्साना फाथानाचारोएन के अनुसार शेन वार्न के शव का Autopsy रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा हो गया है। Autopsy रिपोर्ट में वार्न की मौत का कारण दिला का दौरा पड़ना बताया गया है। थाई पुलिस एक जर्मन महिला के द्वारा वार्न के शरीर के साथ जुड़े संभावित सुरक्षा उल्लंघन की भी जांच कर रही है। एबीसी के मुताबिक कथित महिला शेन वार्न के साथ उनके एंबुलेंस में दाखिल हुई थी और उस वाहन में आधे मिनट से ज्यादा रुकी थी।

यह भी पढ़ें : – पंजाब किंग्स के कप्तान बने “मयंक अग्रवाल”, कप्तानी मिलने पर अग्रवाल ने विरोधी टीमों को दी चेतावनी

Shane Warne Death Reason

बताया जाता है, की एम्बुलेंस के पास जाते समय उस संदिग्ध महिला के हाथों में फूलों का एक गुच्छा था। उस जर्मन महिला के साथ एक थाई महिला भी थी जिसे फेरी रैंप के पास अधिकारियों से बात करते देखा गया था।इन दोनों महिलाओं को एम्बुलेंस की तरफ जाता हुआ देखा जा सकता है। दोनों एम्बुलेंस के ड्राइवर के पास जाकर कुछ कहती है, जिसके बाद एम्बुलेंस कर्मी दरवाजा खोल देते हैं। महिला एम्बुलेंस के भीतर घुसने के बाद दरवाजे को अंदर से बंद कर देती है। फिर करीब दो मिनट बाद वह एम्बुलेंस से बाहर निकलती है। यह सारी घटना वहाँ के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जिसे देखने के बाद थाई पुलिस ने चिंता व्यक्त की है।

Written by CricTimes Team

2 Comments

Leave a Reply

2 Pings & Trackbacks

  1. Pingback:

  2. Pingback:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

mitali raj new record

मिताली राज ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनी

CSK vs KKR 2022

चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने फिसड्डी है कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम, 26 मैचों में 18 में मिली हार