क्रिकेट। बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है। इस शतक के साथ ही ऋषभ पंत ने भारत के पूर्व विकेटकीपरों को पीछे छोड़ दिया। टेस्ट क्रिकेट में 24 वर्षीय ऋषभ पंत का विदेशी धरती पर या चौथा शतक है। पंत ने चार शतक बनाने के लिए महज 23 टेस्ट खेले। वहीं भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपरों को 4 शतक के लिए 260 टेस्ट मैच खेलने पड़े थे। इसके अलावा ऋषभ पंत (Rishabh Pant Century Record) पहले ऐसे मेहमान विकेटकीपर बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में दो शतक लगाए हैं। भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज विजय मांजरेकर, अजय रात्रा, एमएस धोनी और रिद्धिमान साहा विदेशी धरती पर शतक जड़ चुके हैं।
Rishabh Pant Century Record
ऋषभ पंत ने बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जैसे ही 100 रनों का आंकड़ा छुआ, वैसे ही कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए। विदेशी धरती पर ऋषभ पंत के बल्ले से यह चौथा शतक निकला था। पंत ने 4 शतक जड़ने के लिए महज 23 टेस्ट मैच खेले। वहीं टीम इंडिया की तरफ से अन्य विकेटकीपर बल्लेबाजों की बात की जाए, जिन्होंने विदेशी धरती पर शतक लगाया है, तो सिर्फ 4 बल्लेबाज यह कारनामा कर पाए हैं। उन चार बल्लेबाजों ने 4 शतक लगाने के लिए 260 टेस्ट मुकाबले खेले।
Rishabh Pant Century Record
भारत की तरफ से विजय मांजरेकर ऐसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज थे, जो विदेशी धरती पर शतक जड़ने में कामयाब रहे थे। विजय मांजरेकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1953 में एक शतक जड़ा था। इसके बाद अजय रात्रा ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 2002 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट शतक जड़ा था। तीसरे नंबर पर एमएस धोनी का नाम आता है, धोनी ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट सेंचुरी विकेटकीपर के तौर पर विदेशी सरजमीं पर लगाया था। इसके अलावा रिद्धिमान साहा ने वेस्टइंडीज में 2016 में शतकीय पारी खेली थी।