क्रिकेट। IPL 2022 शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं, ऐसे में IPL फ्रेंचाइजी अपनी टीमों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। इस बीच पंजाब किंग्स ने अपने नए कप्तान (Punjab Kings Captain 2022) के नाम की घोषणा कर दी है। पंजाब किंग्स ने इस बार सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को अपना नया कप्तान चुना है। मयंक अग्रवाल 2018 से पंजाब के लिए खेल रहे हैं, इससे पहले केएल राहुल कप्तान थे। मयंक को पंजाब ने 12 करोड़ रूपये की बड़ी कीमत चुकाकर रिटेन किया था। पंजाब किंग्स ने बयान देते हुए कहा – मयंक हमारी योजनाओं का अभिन्न हिस्सा हैं, वह 2018 से ही हमारे लिए खेल रहे हैं। केएल राहुल की कप्तानी के समय मयंक ने उपकप्तानी की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। ऐसे में हम उम्मीद करते हैं, की अपनी कप्तानी में मयंक टीम को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे।
Punjab Kings Captain 2022
पंजाब किंग्स की कप्तानी मिलने पर बेहद खुश नज़र आ रहे मयंक अग्रवाल ने कहा – मैं 2018 से ही पंजाब के लिए खेल रहा हूँ, फ्रेंचाइजी ने मुझे इस टीम की कप्तानी इ लायक समझा, इस सम्मान के लिए मैं बेहद खुश हूँ। मुझे बेहद ख़ुशी है, की इस टीम का नेतृत्व करने का मुझे मौका दिया गया। मैं पूरी ईमानदारी के साथ अपने जिम्मेदारियों को निभाउंगा, इसमें टीम के अन्य मौजूद प्रतिभाओं के साथ आने से मेरा काम बेहद आसान हो जाएगा।
Punjab Kings Captain 2022
आपको बता दें की IPL 2022 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने अनुभवी ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को अभी अपनी टीम में शामिल किया है। मैदान से बाहर चर्चा थी की टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी जा सकती है। लेकिन टीम ने युवा खिलाडी मयंक अग्रवाल पर अपना भरोसा दिखाया है। मयंक ने आईपीएल के पिछले दो सीजन में 800 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 2021 में 12 मैचों में 441 रन बनाए थे, जिसमें उनके नाम चार अर्धशतक दर्ज था। वहीं, 2020 में उन्होंने 11 मैचों में 424 रन बनाए थे और एक शतक तथा दो अर्धशतक जमाए थे।
2 Comments
Leave a Reply2 Pings & Trackbacks
Pingback:Ravindra Jadeja Highest Test Score कोहली के 100वें टेस्ट मैच में जडेजा ने शतक
Pingback:Shane Warne Death Reason कैसे हुई शेन वार्न की मौत, आटोप्सी रिपोर्ट में खुलासा