क्रिकेट। IPL 2022 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में इस सीजन का 19वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले (KKR vs DC 2022) में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए कोलकाता ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं दिल्ली की टीम एक बदलाव के साथ उतर रही है, दिल्ली ने गेंदबाज आनरिक नोकिया की जगह खलील अहमद को अंतिम 11 में शामिल किया है। पिछले मुकाबले में पेट कमिंस ने जिस तरह से हारी ही बाजी पलटकर कोलकाता को जीत दिला दी थी, दिल्ली को उनसे बचकर रहना होगा।
KKR vs DC 2022
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर की वापसी हुई है, हालांकि वार्नर पिछले मुकाबले में बिलकुल भी टच में दिखाई नहीं दिए। वहीं आनरिक नोकिया ने भी गेंदबाजी में जमकर रन लुटाये। हालांकि दिल्ली के लिए पृथ्वी शो की बल्लेबाजी कुछ रहत लेकर आयी है। पिछले मुकाबले में जिस तरह से पृथ्वी शा ने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी थी, इस मुकाबले में भी अगर वैसी बल्लेबाजी करने में कामयाब रहते हैं, टी दिल्ली की टीम एक बड़ा टोटल खड़ा कर सकती है।
KKR vs DC 2022
कोलकाता नाईटराइडर्स की टीम में पेट कमिंस के जुड़ने से उनका बल्लेबाजी क्रम बेहद खतरनाक हो चुका है। पेट कमिंस अपनी बल्लेबाजी से क्या कर सकते हैं, इसका नमूना उन्होंने पिछले मुकाबले में दिखा दिया था। कमिंस ने एक समय हार रही कोलकाता की टीम के लिए महज 15 गेंद पर 56 रन जड़कर टीम को अविश्वसनीय जीत दिला दी। गेंदबाजी में उमेश यादव के साथ कमिंस की जोड़ी विपक्षी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। इनके अलावा टीम में वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन के रूप में दो बेहतरीन स्पिन गेंदबाज भी है, जो किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं।
2 Comments
Leave a Reply2 Pings & Trackbacks
Pingback:Harshal Patel Sad News RCB के इस स्टार खिलाड़ी की बहन का हुआ निधन..
Pingback:Mumbai vs Punjab Playing XI पहली जीत की तलाश में पंजाब से भिड़ेगी मुंबई