in ,

RCB के इस स्टार खिलाड़ी की बहन का हुआ निधन, शोक में डूबा क्रिकेट जगत, सांत्वना देने पहुंचे..

harshal patel sad news

क्रिकेट। IPL 2022 के 18वें मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर जश्न मना रही बेंगलुरु की टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के साथ जश्न मना रहे RCB के स्टार खिलाड़ी हर्षल पटेल को बेहद दिल तोड़ देने वाली खबर मिली। टीम मैनेजमेंट के मुताबिक़ काफी दिनों से बीमार चल रही हर्षल पटेल की बहन का निधन (Harshal Patel Sad News) हो गया। दुःख की इस घडी में आरसीबी की टीम अपने स्टार खिलाड़ी हर्षल पटेल के समर्थन में खड़ी दिखाई दी। टीम मैनेजमेंट ने आनन-फानन में उन्हें अपने घर भेजने के लिए टिकट का इंतजाम किया। आपको बता दें की हर्षल पटेल गुजरात के रहने वाले हैं। इस समय वह आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी की टीम का हिस्स्सा है, हालांकि उन्हें बायो बबल से बाहर निकलकर अपने घर जाना पड़ा इसकी वजह से अब उनको वापस बबल में वापसी करने के लिए क्वारंटीन के नियम का पालन करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : – चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हैदराबाद की टीम इन खिलाड़ियों को दिखाएगी बाहर का रास्ता, जानिये किस खिलाड़ी को मिलेगी जगह

Harshal Patel Sad News

आरसीबी टीम मैनेजमेंट ने ट्विटर पर इस बारे में लिखा – कल जब मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बिच मैच खेला जा रहा था। उसी दौरान आरसीबी के खिलाड़ी हर्षल पटेल की बहन का निधन हो गया। अपनी बहन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हर्षल पटेल एक दिन के लिए अपने घर गए हैं। वह एक दिन बाद ही टीम से जुड़ जाएंगे। उनकी बहन काफी दिनों से बीमार चल रही थी, इस बारे में खबर मिली है। बहन के निधन की खबर मिलते ही हर्षल पटेल घर के लिए रवाना हो गए। उन्हें घर भेजने के लिए आरसीसबी ने जिस तरह से तत्परता दिखाई वो वाकई में काबिलेतारीफ है।

यह भी पढ़ें : – KKR vs DC IPL 2022 कोलकाता ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला, वार्नर और पृथ्वी ने दिलाई तेज शुरुआत

Harshal Patel Sad News

शाम को खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवरों में 151 रनों का स्कोर खड़ा किया। जीत के लिए मिले 152 रनों के लक्ष्य को आरसीबी ने 18.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए अनुज रावत ने नाबाद 66 रन की पारी खेली जबकि विराट कोहली 48 रन बनाकर आउट हुए। वहीं गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 23 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए।

Written by CricTimes Team

2 Comments

Leave a Reply

2 Pings & Trackbacks

  1. Pingback:

  2. Pingback:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kkr vs dc 2022

KKR vs DC IPL 2022 कोलकाता ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला, वार्नर और पृथ्वी ने दिलाई तेज शुरुआत

csk vs rcb 2022

जीत का खाता खोलने के इरादे से उतरेगी चेन्नई सुपरकिंग्स, इन खिलाड़ियों पर होगा जीत का दारोमदार