अपनी बात। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने अपने कैरियर को लेकर बड़ा खुलासा कर सभी को हैरान कर दिया है। राहुल द्रविड़ की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। टीम इंडिया की बल्लेबाजी के स्तम्भ रहे राहुल द्रविड़ ने 48 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़े हैं। जेंटलमैन का गेम कहे जाने वाले क्रिकेट में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) सही मायने में जेंटलमैन थे। द्रविड़ को क्रिकेट के मैदान पर या बाहर शायद ही कभी विवादों में देखा गया। मैदान पर गंभीर मुद्रा के लिए विख्यात राहुल द्रविड़ ने इस बारे में एक टीवी शो पर खुलासा (Rahul Dravid on his Career) किया है। द्रविड़ ने बताया की उन्होंने खुद को कैसे इस मुद्रा में ढाल लिया, जिससे वह कभी निकल नहीं सके।
Rahul Dravid on his Career
राहुल द्रविड़ ने बताया की वह अपने कैरियर में कभी भी सचिन और सहवाग की तरह खुलकर नहीं खेल सके। द्रविड़ ने खुद के लिए एक सीमा तय की अपने समय के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की धार को कुंड करने का तरीका खोजा। राहुल द्रविड़ ने अभिनव बिंद्रा के पॉडकास्ट ‘इन द जोन’ पर बात करते हुए कहा –
ईमानदारी से अगर कहु तो, मैं कभी भी सचिन या सहवाग की तरह नहीं बन सकता था। उनका जैसा व्यक्तित्व था, उनके लिए अपने गेम में बदलाव करना बेहद आसान था। मैं उस लेवल तक नहीं पहुँच सकता था। मैं जानता था, की अपनी बेचैनी को मैं किस तरीके से शांत कर सकता हूँ। मैदान पर अपनी भावनाओं को नियंत्रित कर प्रदर्शन करने का तरीका मुझे खोजना था।
Rahul Dravid on his Career
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा – जब मैंने खेलना शुरू किया था, तब परिस्थितियां अलग थी। लेकिन मेरा कैरियर जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया, मैं समझ गया मैं सचिन सहवाग की तरह नहीं बन सकता। मैं सहवाग और सचिन की तरह तेजी से स्कोरिंग नहीं कर सकता था। मैं धैर्य से बल्लेबाजी करना चाहता था। मुझे गेंदबाजों के साथ प्रतियोगिता करना ज़्यादा पसंद था। मैंने इसे आमने-सामने की प्रतियोगिता बनाने की कोशिश की। इस दौरान मुझे ज़्यादा एकाग्रता की जरुरत थी, जो मैंने किया।
राहुल द्रविड़ के कैरियर की बात करें तो, इन्हें टीम इंडिया का दीवार (Rahul Dravid on his Career) कहा जाता था। दरअसल राहुल द्रविड़ को आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल होता था। राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट, 344 वनडे और 1 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 13288 रन, 10889 रन और 31 रन बनाए हैं।
One Comment
Leave a ReplyOne Ping
Pingback:MS Dhoni Supreme Court धोनी को सुप्रीम कोर्ट ने थमाया नोटिस..