क्रिकेट। विश्व के धुरंधर बल्लेबाजों में शामिल भारतीय बल्लेबाज “विराट कोहली” आज इंग्लैंड दौरे पर आखिरी मुकाबला खेलने उतरेंगे। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर इस दौरे का सुखद समापन करना चाहेगी। वहीं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी इस अंतिम मुकाबले में फॉर्म में लौटना चाहेंगे। पिछले काफी दिनों से विराट का बल्ला खामोश है। इंग्लैंड दौरा भी अब ख़त्म होने को है, लेकिन विराट कोहली के बल्ले से एक भी यादगार पारी (Kohli Last ODI in England) तो छोड़िये, एक अर्धशतक भी नहीं निकला है। खराब फॉर्म की वजह से मैदान पर विराट का आत्मविश्वास भी घटता जा रहा है। विराट की मानसिक स्थिति का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है, की उनसे आसान कैच भी अब छूट रहे हैं।
Kohli Last ODI in England
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का निर्णायक और अंतिम मुकाबला आज खेला जाना है। इस मुकाबले को जो भी टीम जीतेगी सीरीज उसी के नाम होगी। अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर चल रही है। अंतिम मुकाबला भारत के नजरिये से बेहद अहम् साबित होने जा रहा है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का यह इंग्लैंड दौरे पर अंतिम मुकाबला भी होगा। विराट ने इंग्लैंड में अभी तक टेस्ट में 11 और 20 रन, टी 20 में 1 और 11 रन तथा वनडे में 16 रन ही बनाये हैं।
Kohli Last ODI in England
इंग्लैंड का दौरा ख़त्म होने के बाद सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होंगे। वहीं विराट कोहली भारत वापस लौट जाएंगे। दरअसल वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे टीम से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह तथा ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। हालांकि इन खिलाड़ियों को टी20 टीम में चुना गया है, लेकिन विराट कोहली को टी20 टीम से भी आराम दे दिया गया है। जानकारी के मुताबिक़ विराट कोहली ने चयनकर्ताओं को खुद ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में ना चुने जाने का अनुरोध किया था।
One Comment
Leave a ReplyOne Ping
Pingback:Syed kirmani on Virat Kohli गेमचेंजर साबित होगा टीम इंडिया का यह खिलाड़ी..