क्रिकेट। IPL 2022 में अपने दोनों मुकाबलों में करारी हार का सामना करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी। इस सीजन में पहली जीत की तलाश में हैदराबाद की टीम कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है। उधर चेन्नई सुपरकिंग्स भी शुरूआती 3 मुकाबले गँवा चुकी है। जीत का खाता खोलने के लिए दोनों ही टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत होने की उम्मीद है। कप्तान केन विलियम्सन टीम को जीत की पटरी पर लाने को बेताब होंगे, वहीँ चेन्नई के नए कप्तान रविंद्र जडेजा भी पिछली नाकामियों को भुलाकर जीत के रास्ते तलाश रहे होंगे। हैदराबाद की टीम (SRH Playing xi Prediction) के लिए बल्लेबाजों का दयनीय प्रदर्शन परेशानी का सबब बना हुआ है।
SRH Playing xi Prediction
पहले दोनों मुकाबलों में हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने वाले कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा टीम को अच्छी शुरुआत देने में असफल रहे हैं। ओपनिंग फेल होने के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने भी जिम्मेदारी से बल्लेबाजी नहीं की है, जिससे टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी है। वहीँ हैदराबाद के गेंदबाज भी विपक्षी बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकने में नाकामयाब रहे हैं। ऐसे में टीम को अपने बड़े खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बल्लेबाजी में अब तक खिलाड़ियों ने टुकड़ों में प्रदर्शन किया है, पहले मैच में डम मारक्रम ने अर्धशतक बनाया तो, दूसरे मुकाबले में त्रिपाठी ने 44 जबकि पूरन ने 34 रन की पारी खेली।
SRH Playing xi Prediction
हैदराबाद की टीम चेन्नई के खिलाफ आज के मुकाबले में उमरान की जगह पर कार्तिक त्यागी को टीम में शामिल कर सकती है। उमरान की गेंदबाजी लाइन से भटकी दिखाई दी। गेंदबाजी की बागडोर एक बार फिर से अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक और रोमारियो शेफर्ड जैसे गेंदबाजों पर होगी। टी नटराजन भी बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं, वहीँ पिछले मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर ने भी बेहतर प्रदर्शन किया था।
SRH Playing XI Prediction : – अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडन मार्करम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक या कार्तिक त्यागी।
4 Comments
Leave a Reply4 Pings & Trackbacks
Pingback:KKR vs DC 2022 कोलकाता ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला
Pingback:Harshal Patel Sad News RCB के इस स्टार खिलाड़ी की बहन का हुआ निधन..
Pingback:Mumbai vs Punjab Playing XI पहली जीत की तलाश में पंजाब से भिड़ेगी मुंबई
Pingback:Ricky Ponting Warns DC Players कोच पोंटिंग ने खिलाड़ियों को दिया अल्टीमेटम