क्रिकेट। 1 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मुकाबला खेला जाने वाला है, उसके पहले ही टीम इंडिया को ज़बरदस्त झटका लगा है। टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिससे वह टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं इसपर अभी संशय बना हुआ है। रोहित अगर इस मुकाबले में नहीं खेल पाते हैं, तो ऋषभ पंत को कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि विराट कोहली के फैंस की मांग है, की रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में विराट कोहली (Indian Captain Against England) को कप्तान बनाया जाना चाहिए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बीती टी20 सीरीज में ऋषभ पंत की कप्तानी की काबिलियत खुलकर सामने आ गयी है।
Indian Captain Against England
दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज के 4 मुकाबले पिछले साल खेल गए थे, लेकिन कोरोना की वजह से इस सीरीज को स्थगित करना पड़ा था। उस समय टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे और टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। इस सीरीज के बाद कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज ख़त्म होने से पहले ही कप्तानी छोड़ देने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था। विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नया कप्तान घोषित किया गया। हालांकि टीम इंडिया की कप्तानी मिलते ही रोषित शर्मा फिटनेस समस्याओं की वजह से टीम से ज़्यादातर बाहर ही रहे हैं।
Indian Captain Against England
इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए पांचवे टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी करनी थी, लेकिन वह कोरोना संक्रमित होने की वजह से शायद ही यह मुकाबला खेल पाए। ऐसे में विराट कोहली के फैंस बीसीसीआई से मांग कर रहे हैं, की इस मुकाबले के लिए विराट कोहली को कमान सौंप देनी चाहिए। इससे पहले विराट कोहली ऐसे पहले भारतीय कप्तान बने थे, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराकर टेस्ट श्रृंखला जीती थी। वहीं ऋषभ पंत की मौजूदा फॉर्म देखकर टीम इंडिया में जगह बनाना भी मुश्किल है।
2 Comments
Leave a Reply2 Pings & Trackbacks
Pingback:Rashid Latif on virat kohli कोहली की खराब फ़ार्म की वजह रवि शास्त्री..
Pingback:Ben Stokes on Team India इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय टीम को चेतावनी