क्रिकेट। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना IPL 2022 में कमेंट्री करते नज़र आ रहे हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले सुरेश रैना को इस बार चेन्नई ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया। मेगा ऑक्शन में भी किसी अन्य टीम ने सुरेश रैना पर दांव नहीं लगाया। ऐसे में रैना ने कमेंटेटर के तौर पर एक नई पारी शुरू की। मैदान के नादर हो या बाहर सुरेश रैना अपने व्यवहार की वजह से टीम मैन के रूप में जाने जाते थे। बतौर सीनियर सुरेश रैना अपने जूनियर खिलाड़ी को गाइड करने में किसी तरह का संकोच नहीं दिखाते थे। IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने सुरेश रैना के लिए ऐसी बात कह (Kartik Tyagi on Suresh Raina) दी है, जो उनके प्रसंशकों को काफी अच्छा लगेगा।
Kartik Tyagi on Suresh Raina
कार्तिक त्यागी ने पहली बार 2020 अंडर-19 विश्व कप में अपनी चमक बिखेरी थी। इस टूर्नामेंट में कार्तिक ने भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लिए थे। कार्तिक ने इस टूर्नामेंट में 11 विकेट विकेट अपने नाम किये थे। इनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। इसके बाद इन्हे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में भी शामिल किया गया था। कार्तिक ने अपनी इस सफलता का श्रेय पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना को दिया है। कार्तिक ने कहा मैं आज जो कुछ भी हूँ, सुरेश रैना के सपोर्ट के बिना संभव नहीं होता। “सुरेश रैना मेरे लिए मसीहा” बनकर आये।
कार्तिक ने कहा – अंडर-16 के बाद रैना मेरी जिंदगी में एक भगवान एक मसीहा के रूप में आए थे। लोग मेरे बारे में जानने लगे थे, इस बिच मेरा चयन रणजी ट्रॉफी के लिए हो गया, जिसके बाद मैं चर्चा का विषय बन गया। कार्तिक ने कहा – एक सीजन ऐसा भी आया था, जब मैंने उस पुरे सीजन में 50 विकेट लिए थे। इसी प्रदर्शन के बाद मैं चयनकर्ताओं की नज़र में आया, हालांकि इतने सारे विकेट चटकाने के बाद भी हम फाइनल हार गए थे।
Kartik Tyagi on Suresh Raina
अच्छे प्रदर्शन के बाद मुझे स्टेट रणजी ट्रॉफी कैंप में बुलाया गया। उस समय मेरी उम्र मात्र 16 साल की थी। उस कैम्प में कई सीनियर खिलाड़ी आये थे, उसी दौरान सुरेश रैना से मैं पहली बार मिला था। रैना ने मुझसे मेरे रोल के बारे में पूछा, जिसपर मैंने कहा – मैं एक गेंदबाज हूँ। उन्होंने मुझसे नेट पर गेंदबाजी करने को कहा, मेरी गेंदबाजी से वह काफी प्रभावित हुए और कहा – मैं सुनिश्चित करूंगा की भविष्य में आपको ज़्यादा मौके मिले। व्यक्तिगत रूप से यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी, की सुरेश रैना जैसा बल्लेबाज मेरी गेंदबाजी से प्रभावित हुए हों।
2 Comments
Leave a Reply2 Pings & Trackbacks
Pingback:Vaughan on Kohli कोहली को अपना बल्ला अब बैग में पैक कर आराम करना चाहिए
Pingback:England tour of New Zealand न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज के लिए की टीम घोषित