क्रिकेट। टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जब चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए, तो सूर्य कुमार यादव को टीम में खेलने का मौका दिया गया। सूर्य कुमार यादव के लिए यह गोल्डन चांस था टीम इंडिया में जगह पक्की करने का। लेकिन टी20 के नंबर वन बल्लेबाज को वनडे सीरीज में कंगारुओं ने वह हाल किया जिसे वह लम्बे समय तक याद रखेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav ODI Career) 3 मैचों में महज 3 गेंदों का ही सामना कर पाए। तीनों ही बार सूर्या पहली ही गेंद पर आउट होकर पैवेलियन लौट गए। जिसके बाद उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। टी20 में गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले बल्लेबाज से ऐसे प्रदर्शन की आशा किसी ने भी नहीं की थी।
Suryakumar Yadav ODI Career
सूर्य कुमार यादव ने पहला वनडे मुकाबला अपने होम ग्राउंड स्टेडियम में खेला। टीम इंडिया के साथ ही प्रशंसकों को भी बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन मिचेल स्टार्क ने पहली ही गेंद पर सूर्या को LBW आउट कर पैवेलियन की राह दिखा दी। दूसरे वनडे में भी मिचेल स्टार्क ने LBW आउट कर सूर्या की रफ़्तार को थाम लिया। लगातार दो पारी में पहली ही गेंद पर आउट होने के बाद आलोचक उनपर बरस पड़े। ऐसे में भी कप्तान रोहित शर्मा और कोच द्रविड़ ने सूर्या पर भरोस जताते हुए उन्हें तीसरे वनडे में भी खिलाया।
Suryakumar Yadav ODI Career
चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे में सूर्या का बल्लेबाजी क्रम बदलकर उन्हें बतौर फिनिशर बल्लेबाजी करने भेजा गया। सूर्या जब बल्लेबाजी करने उतरे उस समय टीम इंडिया को 89 गेंदों पर 85 रनों की जरुरत थी। सभी को सूर्या के बल्ले से चौके-छक्के की उम्मीद थी। लेकिन यहां भी पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। जिसकी वजह से टीम इंडिया लगभग जीता हुआ मुकाबला भी हार गयी। इसके साथ ही सूर्या के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया। दरअसल, 3 मैचों की वनडे सीरीज में पहली ही गेंद पर 3 बार आउट होने का रिकॉर्ड सूर्या के नाम दर्ज हो गया है।