क्रिकेट। भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान मिताली राज आइसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के पहले लीग मैच में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ मैदान पर जैसे ही उतरीं उन्होंने इतिहास रच दिया। दरअसल मिताली राज पहली ऐसी महिला क्रिकेटर (Mitali Raj New Record) बन गयी हैं, जिसने 6 बार आइसीसी महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेला है। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 107 रनों जीतकर अपने अभियान का दमदार आगाज किया। हालांकि इस मुकाबले में मिताली राज 36 गेंदों का सामना करने के बाद महज 6 रन ही बना सकी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 244 रन बनाये। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में महज 137 रन बनाकर आलआउट हो गयी।
Mitali Raj New Record
मिताली राज दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने अब तक कुल छह आइसीसी महिला वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। मिताली ने डेबी हाक्ले और कारलोट एडवर्ड्स को एक झटके में पीछे छोड़कर इतिहास रच दिया। दरअसल डेबी हाक्ले और कारलोट एडवर्ड्स ने कुल 5-5 पांच-पांच महिला वर्ल्ड कप में शिरकत किया था। मिताली के अलावा झूलन गोस्वामी और कैथरीन ब्रंट का भी यह पांचवां महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट है।मिताली राज 2022 से पहले 2000, 2005, 2009, 2013 और 2017 महिला वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुकी हैं।
Mitali Raj New Record
39 वर्षीय मिताली राज ने भारत के लिए अब तक 225 वनडे मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 51.56 की ज़बरदस्त औसत से 7632 रन बनाए हैं जिसमें 7 शतक शामिल है। मिताली राज का वनडे में उच्चतम स्कोर नाबाद 125 रन है। अगर पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों की बात करें तो भारत के सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के जावेद मियांदाद छह-छह वनडे वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। इस तरह से मिताली राज एक विशिष्ट क्लब में शामिल होने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन चुकी है।
4 Comments
Leave a Reply4 Pings & Trackbacks
Pingback:Shane Warne Death Reason कैसे हुई शेन वार्न की मौत, आटोप्सी रिपोर्ट में खुलासा
Pingback:CSK vs KKR 2022 चेन्नई के सामने फिसड्डी है कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम..
Pingback:KKR vs CSK Record क्या चेन्नई सुपरकिंग्स के विजयरथ को रोक पाएगी KKR ?
Pingback:Rule Against Withdrawing From IPL से हटने वाले खिलाड़ियों पर प्रतिबन्ध लगाने..