IPL 2023। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL का चौथा मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। खबर लिखे जाने तक राजस्थान ने 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए हैं। जोस बटलर धमाकेदार पारी खेलकर पैवेलियन (SRH vs RR 2023) लौट चुके हैं। बटलर ने 22 गेंदों पर 54 रनों की धमाकेदार पारी खेली। राजस्थान का यह पावरप्ले में अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले 2021 सीजन में राजस्थान ने 81 रन बनाये थे। हैदराबाद की कमान भुवनेश्वर कुमार संभाल रहे हैं। वहीँ राजस्थान की कप्तानी संजू सैमसन के हाथों में है।
यह भी पढ़ें : – “टी20 के किंग” का कंगारुओं ने किया बुरा हाल, वनडे सीरीज में 3 पारी 3 गेंद और रन ०
SRH vs RR 2023
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान को जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पाहे विकेट के लिए 86 रन जोड़े। इस साझेदारी में बटलर काफी ज़्यादा आक्रामक दिखे। खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे जोस बटलर को फारूकी ने बोल्ड कर हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई। बटलर ने 22 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रन बनाये। यशस्वी जायसवाल 34 गेंदों पर (50) रन और संजू सैमसन 16 गेंदों पर (30) रन बनाकर खेल रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स ने पावर प्ले में 86 रन बनाये जो IPL इतिहास में उसका सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले राजस्थान ने 2021 में 6 ओवरों में 81 रन बनाये थे।
आपको बता दें की हैदराबाद के नियमित कप्तान अभी नेशनल ड्यूटी की वजह से अभी टीम से नहीं जुड़े हैं। उनकी अनुपस्थिति में टीम की कमान भुवनेश्वर कुमार को थमाई गयी है। हैदराबाद ने आज के मुकाबले के लिए चार विदेश हैरी ब्रूक, फारूकी, ग्लेन फिलिप्स और आदिल राशिद विदेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है। वहीँ राजस्थान ने जोस बटलर, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर और ट्रेंट बोल्ट को टीम में शामिल किया है।