क्रिकेट। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। बारिश से प्रभावित इस टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान के इस निर्णय को अफ़्रीकी तेज गेंदबाजों ने सही ठहराते हुए इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को महज 116 रनों पर पैवेलियन भेज दिया। नॉर्किया और रबाडा की कहर बरपाती गेंदों के आगे घुटने टेक चुके (ENG vs SA 1st test) इंग्लैंड की टीम को बारिद ने राहत दिलाई। इंग्लैंड के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 32 ओवरों का खेल हो सका।
ENG vs SA 1st test
कगिसो रबाडा ने 6 रनों के स्कोर पर एलेक्स लीज (05) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को ज़बरदस्त शुरुआत दिलाई। 25 रनों के स्कोर पर जॉक क्राउली (09) को आउट कर इंग्लैंड को ज़बरदस्त झटका दिया। ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे जो रुट (08) को मार्को जैनसन ने 42 के स्कोर पर आउट कर इंग्लैंड को मुसीबत में डाल दिया। 42 रनों पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहे इंग्लैंड को नोर्किया ने चैन की सांस नहीं लेने दिया। पहले जॉनी बेयरस्टो (00) को बिना खाता खोले पैवेलियन की राह दिखाई, फिर कप्तान बेन स्टोक्स (20) को आउट कर इंग्लैंड के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया।
ENG vs SA 1st test
नोर्किया ने विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स को छह के निजी स्कोर पर बोल्ड कर इंग्लैंड का स्कोर 116 पर 6 विकेट कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक 3 विकेट नोर्किया ने लिए जबकि कगिसो रबाडा ने 2 विकेट तथा मार्को जैनसन ने 1 विकेट अपने नाम किया। इंग्लैंड के लिए ओली पोप शानदार 61 रन बनाकर एक तरफ डटे हुए हैं। पोप ने 87 गेंदों पर 70.11 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं। इस पारी में उन्होंने मात्रा 4 चौके लगाए हैं। इससे पता चलता है, ज़्यादातर रन उन्हने विकेटों के बीच भागकर बनाये हैं।