क्रिकेट। लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बदहाल बना ली। इंग्लैंड की इस जीत के मुख्य हीरो रहे पूर्व कप्तान जो रुट, विषम परिस्थितियों में रुट ने 115 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत (ENG vs NZ 1st Test Result) दिला दी। जो रुट का यह टेस्ट में 26वां शतक है। मैच ख़त्म होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जो रुट की जमकर तारीफ़ की। बेन स्टोक्स ने मैच जीतने के बाद कहा, ”रूट शानदार थे, क्या खिलाड़ी है, क्या आदमी है, चौथी पारी में शतक और 10,000 रन पूरे किए।” वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की नाकामी से कप्तान केन विलियम्सन बेहद निराश दिखे।
ENG vs NZ 1st Test Result
गेंदबाजों के वर्चस्व वाले इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने चौथी पारी में 277 रनों का लक्ष्य रखा। गेंदबाजों के प्रदर्शन को देखकर इंग्लैंड के लिए यह लक्ष्य बेहद मुश्किल साबित हो सकता था। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को शुरूआती झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया था, लेकिन जो रुट ने पहले कप्तान बेन स्टोक्स के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी कर इंग्लैंड को मैच में वापस लेकर आये। 159 रनों पर इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा, इसके बाद रुट ने फॉक्स के साथ साझेदारी कर 5 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाकर तीसरे दिन का खेल ख़त्म किया।
ENG vs NZ 1st Test Result
मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 5 विकेट की जरुरत थी, जिसे रुट ने कामयाब नहीं होने दिया। चौथे दिन रुट और फॉक्स ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया और इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 279 रन बनाकर मैच जीत लिया। रुट 77 रन से आगे खेलते हुए 170 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 115 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। बेन फॉक्स नौ रन से आगे खेलते हुए 92 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद रहे। रुट और फॉक्स ने छठे विकेट के लिए 120 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।