in

मिताली राज ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनी

mitali raj new record

क्रिकेट। भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान मिताली राज आइसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के पहले लीग मैच में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ मैदान पर जैसे ही उतरीं उन्होंने इतिहास रच दिया। दरअसल मिताली राज पहली ऐसी महिला क्रिकेटर (Mitali Raj New Record) बन गयी हैं, जिसने 6 बार आइसीसी महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेला है। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 107 रनों जीतकर अपने अभियान का दमदार आगाज किया। हालांकि इस मुकाबले में मिताली राज 36 गेंदों का सामना करने के बाद महज 6 रन ही बना सकी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 244 रन बनाये। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में महज 137 रन बनाकर आलआउट हो गयी।

यह भी पढ़ें : – विराट कोहली के 100वें टेस्ट में दर्शक नहीं होंगे तो हम क्या करें, जानिये किस क्रिकेटर ने कहा

Mitali Raj New Record

मिताली राज दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने अब तक कुल छह आइसीसी महिला वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। मिताली ने डेबी हाक्ले और कारलोट एडवर्ड्स को एक झटके में पीछे छोड़कर इतिहास रच दिया। दरअसल डेबी हाक्ले और कारलोट एडवर्ड्स ने कुल 5-5 पांच-पांच महिला वर्ल्ड कप में शिरकत किया था। मिताली के अलावा झूलन गोस्वामी और कैथरीन ब्रंट का भी यह पांचवां महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट है।मिताली राज 2022 से पहले 2000, 2005, 2009, 2013 और 2017 महिला वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : – कोहली के 100वें टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने शतक जड़ महफ़िल लूटी, बल्ले से तलवार बाजी स्टाइल में मनाया जश्न

Mitali Raj New Record

39 वर्षीय मिताली राज ने भारत के लिए अब तक 225 वनडे मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 51.56 की ज़बरदस्त औसत से 7632 रन बनाए हैं जिसमें 7 शतक शामिल है। मिताली राज का वनडे में उच्चतम स्कोर नाबाद 125 रन है। अगर पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों की बात करें तो भारत के सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के जावेद मियांदाद छह-छह वनडे वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। इस तरह से मिताली राज एक विशिष्ट क्लब में शामिल होने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन चुकी है।

Written by CricTimes Team

ravindra jadeja highest test score

कोहली के 100वें टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने शतक जड़ महफ़िल लूटी, बल्ले से तलवार बाजी स्टाइल में मनाया जश्न

shane warne death reason

शेन वार्न की मौत के पीछे की वजहों को जानकर चौंक उठेंगे आप, आटोप्सी रिपोर्ट से हुआ खुलासा