IPL 2023 । दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 सीजन का आगाज हार के साथ किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली को पहले मुकाबले में 50 रनों से हराया। पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी कर रही दिल्ली की हार खलील अहमद ने 6ठे ओवर में ही तय कर दी थी। दरअसल, 6ठे ओवर में खलील अहमद ने काइल मेयर्स का आसान सा कैच टपका दिया था। जिसके बाद काइल मेयर्स (Khaleel ahmed catch drop) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 193 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। जीवनदान मिलने के बाद मेयर्स ने 38 गेंदों पर 2 चौके और 7 छक्के की मदद से 73 रन बनाये। मेयर्स का जब कैच ड्राप हुआ उस समय वह 15 गेंदों पर 14 रन बनाकर खेल रहे थे।
यह भी पढ़ें : – डेब्यू मैच में 101 मीटर का लंबा छक्का जड़ने वाले कौन हैं Nehal Wadhera, जानिये ?
Khaleel ahmed catch drop
आपको बता दें, की दिल्ली कैपिटल्स ने इस मुकाबले की शानदार शुरुआत की थी। दिल्ली के गेंदबाजों ने कप्तान राहुल को तीसरे ओवर में ही पैवेलियन भेज दिया था। पावर प्ले में लखनऊ के बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरस गए थे। उसी दवाब का फायदा चेतन सकारिया ने 6ठे ओवर में उठाया। सकारिया की स्लो बाऊंसर को पल करने के चक्कर में मेयर्स एक आसान सा कैच हवा में उछाल बैठे। किसी भी फील्डर के लिए यह एक लड्डू कैच था। लेकिन खलील अहमद ने स्टाइल मरने के चक्कर में इस लड्डू कैच को टपका दिया। कैच छूटने पर किसी को विश्वास नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें : – “टी20 के किंग” का कंगारुओं ने किया बुरा हाल, वनडे सीरीज में 3 पारी 3 गेंद और रन ०
Khaleel ahmed catch drop
काइल मेयर को जब जीवनदान दिया गया, उस समय वह 15 गेंदों पर 14 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद मेयर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। जिसे दिल्ली के गेंदबाज रोकने में नाकाम रहे। मैच ख़त्म होने के बाद इस किअच को लेकर कप्तान डेविड वार्नर ने भी कहा की वह कैच लिया जाना चाहिए था। कैच छूटने से पहले मैच बिलकुल हमारी पकड़ में था। लेकिन उस एक कैच ने सारा मोमेंटम लखनऊ की तरफ शिफ्ट कर दिया। इस पिच पर 170 रनों का स्कोर काफी बढ़िया था। लेकिन लखनऊ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बना दिए।