in

विराट कोहली के 100वें टेस्ट में दर्शक नहीं होंगे तो हम क्या करें, जानिये किस क्रिकेटर ने कहा

bumrah statement on kohli 100 test

क्रिकेट। श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है। सीरीज का पहला मुकाबला पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच होने वाला है। हालांकि इस टेस्ट मैच में स्टेडियम के अंदर दर्शकों की एंट्री पर बैन रहेगा, जिससे कोहली के 100वां टेस्ट मुकाबला देखने को आतुर फैंस में मायूसी है। वहीं बिना दर्शकों के बीसीसीआई द्वारा इस टेस्ट मैच के आयोजन कराने के फैसले को लेकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बड़ी बात (Bumrah Statement on Kohli 100 Test) कह दी है। इस फैसले के खिलाफ कोहली (Kohli) के फैंस भी तीखी प्रतिक्रया दे रहे हैं, हर बार की तरह इस फैसले के लिए भी सौरव गांगुली को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : – कपिल देव को पछाड़कर आर अश्विन रचेंगे नया इतिहास, क्या मोहाली टेस्ट मैच में बनाएंगे यह रिकॉर्ड

Bumrah Statement on Kohli 100 Test

मैच से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करने आये टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए बड़ी बात कह दी। दरअसल कोहली के 100वें टेस्ट मैच को खाली स्टेडियम में कराए जाने पर पत्रकारों ने जब बुमराह से सवाल किया तो उन्होंने कहा – “यह पूरी तरह से बीसीसीआई का फैसला है, इस फैसले को लेकर हम कुछ भी नहीं कह सकते”। हमारा काम देश के लिए खेलना होता है, मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करने पर ही हमारा ध्यान होता है। यह टेस्ट कोहली के कैरियर का 100वां टेस्ट मैच है, उनके लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। हमारी शुभकामनाएं उनके साथ है।

यह भी पढ़ें : – पंजाब किंग्स के कप्तान बने “मयंक अग्रवाल”, कप्तानी मिलने पर अग्रवाल ने विरोधी टीमों को दी चेतावनी

Bumrah Statement on Kohli 100 Test

बुमराह ने आगे कहा – मैच के दौरान स्टेडियम भरा हो या खाली, इससे हमें कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ता। हाँ दर्शकों के मौजूदगी में खेलना एक अलग ही एहसास होता है, लेकिन फिर भी हमारा ध्यान मैच जीतने पर ही होता है। बिना दर्शकों के होने वाले इस मैच के बारे में हम ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। हम बस इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल करने की सोच रहे हैं।”

Written by CricTimes Team

2 Comments

Leave a Reply

2 Pings & Trackbacks

  1. Pingback:

  2. Pingback:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

punjab kings captain 2022

पंजाब किंग्स के कप्तान बने “मयंक अग्रवाल”, कप्तानी मिलने पर अग्रवाल ने विरोधी टीमों को दी चेतावनी

ravindra jadeja highest test score

कोहली के 100वें टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने शतक जड़ महफ़िल लूटी, बल्ले से तलवार बाजी स्टाइल में मनाया जश्न