क्रिकेट। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का लॉर्ड्स टेस्ट (England tour of New Zealand) में खेलने पर संशय बना हुआ है। जिससे लॉर्ड्स टेस्ट के लिए माइकल ब्रेसवेल को 16वें खिलाड़ी के रूप में टीम में जोड़ गया है। हेनरी निकोल्स भी अभी तक चोट से पूरी तरह से नहीं उबर सके है, इसलिए ब्रेसवेल को इनके बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड दौरे के लिए 20 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया था, मगर मैच से पहले ही जैकब डफी, ब्लेयर टिकर, रचिन रवींद्र और हामिश रदरफोर्ड को टीम से बाहर कर दिया गया है।
England tour of New Zealand
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही न्यूजीलैंडन को ज़बरदस्त झटका लगने की पूरी संभावना है। दरअसल न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अभी तक टीम से नहीं जुड़ पाए हैं। ट्रेंट बोल्ट हाल ही में ख़त्म हुई IPL में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। राजस्थान की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, जिससे ट्रेंट बोल्ट अभी तक लन्दन नहीं पहुँच सके हैं। इस बारे में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपडेट देते हुए बताया की ट्रेंट बोल्ट सोमवार तक लन्दन पहुँच जाएंगे। हालांकि लन्दन टेस्ट में ट्रेंट बोल्ट हिस्सा ले पाएंगे या नहीं यह टीम मैनेजमेंट ही फैसला करेगी।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 2 जून की लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 जून से ट्रेंट ब्रिज और तीसरा मैच 23 जून से हेडिंगले में आयोजित होगा।
England tour of New Zealand
इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की टीम – केन विलियमसन (c), टॉम ब्लंडेल (wk), ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कैम फ्लेचर (wk), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउथी, नील वैगनर, विल यंग, माइकल ब्रेसवेल