in

कपिल देव को पछाड़कर आर अश्विन रचेंगे नया इतिहास, क्या मोहाली टेस्ट मैच में बनाएंगे यह रिकॉर्ड

r ashwin latest record

क्रिकेट। भारत और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 4 मार्च से शुरू होने जा रहा है। टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गयी है। टीम इंडिया के वरिष्ठ गेंदबाज रविचंद्रन आश्विन नेट्स पर गेंदबाजी करते दिखाई दिए। ऐसे में उम्मीद की जा रही है, की श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में वह अंतिम 11 में जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। आश्विन इस मैच में अगर 5 विकेट हासिल करते हैं, तो वह पूर्व तेज गेंदबाज कपिल देव का रिकॉर्ड (R Ashwin Latest Record) तोड़कर इतिहास रच देंगे। आपको बता दें की अभी तक भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले पहले स्थान पर हैं। कपिल देव दूसरे और रविचंद्र आश्विन तीसरे नंबर पर हैं।

यह भी पढ़ें : – महाशिवरात्रि पर इस बार बन रहा शिव योग का अद्भुत संयोग, महादेव की पूजा का शुभ मुहूर्त एवं पूजन विधि

R Ashwin Latest Record

दरअसल रविचंद्रन आश्विन अगर मोहाली टेस्ट मैच में 5 विकेट लेते हैं, तो वह कपिल देव को पीछे छोड़कर इस मामले में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। आश्विन ने अब तक 84 टेस्ट मैचों में 430 विकेट लिए हैं, वहीं कपिल देव ने 131 मैचों में 434 टेस्ट विकेट लिए हैं। भारत की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले शीर्ष पर हैं। अनिल कुंबले ने 132 मैचों में 619 विकेट हासिल किये हैं। उसके बाद आश्विन तीसरे नंबर पर काबिज हैं। हरभजन सिंह 417 टेस्ट विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं।

R Ashwin Latest Record

नाम टेस्ट विकेट
अनिल कुंबले132619
कपिल देव131434
रविचंद्रन आश्विन84430
हरभजन सिंह103417
ईशांत शर्मा105311
जहीर खान92311

यह भी पढ़ें : –

पांचवें नंबर पर 311-311 विकेट के साथ ईशांत शर्मा और जहीर खान हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन पहले नंबर पर हैं। मुरलीधरन ने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट लिए हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 169 टेस्ट मैचों में 640 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं। अनिल कुम्बले 619 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं।

Written by CricTimes Team

2 Comments

Leave a Reply

2 Pings & Trackbacks

  1. Pingback:

  2. Pingback:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

mahashivratri puja timing

महाशिवरात्रि पर इस बार बन रहा शिव योग का अद्भुत संयोग, महादेव की पूजा का शुभ मुहूर्त एवं पूजन विधि

punjab kings captain 2022

पंजाब किंग्स के कप्तान बने “मयंक अग्रवाल”, कप्तानी मिलने पर अग्रवाल ने विरोधी टीमों को दी चेतावनी