in ,

क्या डेविड वार्नर को फिर से बनाया जाएगा कप्तान ? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिग्गज खिलाड़ियों ने की अपील

warner captaincy ban

क्रिकेट। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के दौरान बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद आजीवन लीडरशिप बैन झेल रहे डेविड वार्नर के लिए राहत भरी खबर है। बिग बैश लीग की ओर से सिडनी सिक्सर्स के कोच ग्रेग शिपर्ड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से अनुरोध किया है, की डेविड वार्नर पर कप्तानी के लिए जो आजीवन बैन (Warner Captaincy Ban) लगाया गया था, उसे हटाने के लिए एक बार फिर से विचार करना चाहिए। यह प्रतिबन्ध डेविड वार्नर की प्रतिभा को बाहर आने से रोक रहा है। आपको बता दे की ‘सैंडपेपर-गेट कांड’ के बाद वार्नर पर तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और कैमरून बैनक्रॉफ्ट के साथ एक साल के लिए क्रिकेट के सभी रूपों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि एक साल बाद स्टीव स्मिथ को फिर से कप्तान बनने के लिए छूट दे दी गयी थी।

यह भी पढ़ें : – टी20 वर्ल्ड कप से इन खिलाड़ियों का कट सकता है टीम से पत्ता, लिस्ट में ऋषभ पंत भी शामिल

Warner Captaincy Ban

बिग बैश लीग की ओर से सिडनी सिक्सर्स के कोच ग्रेग शिपर्ड ने कहा – क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को डेविड वार्नर पर लगाए गए प्रतिबंध को खत्म करने के विकल्प पर विचार करना चाहिए। यह प्रतिबन्ध वार्नर के नेतृत्व करने की क्षमता को रोक रहा है, जो की क्रिकेट के हित में नहीं है। अगर ऑस्ट्रेलिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए वार्नर पर से प्रतिबन्ध नहीं हटा सकता है, तो कम से कम घरेलु श्रृंखला के लिए यह प्रतिबन्ध हटा देना चाहिए। अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ऐसा करता है तो, डेविड वार्नर बीबीएल के आगामी सीजन में सिक्सर्स की कप्तानी कर पाएंगे। हालांकि ऐसा होगा इस बारे में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी।

यह भी पढ़ें : – डेविड वार्नर के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दो भारतीय बल्लेबाज भी है शामिल

Warner Captaincy Ban

शिपर्ड ने आगे कहा – मुझे लगता है डेविड वार्नर ने काफी लंबा इन्तजार किया है। वह ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापस आ चुके हैं, वहाँ अपने खेल से टीम में ज़बरदस्त योगदान दे रहे हैं। आपको बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से वार्नर पर बैन हटाने को लेकर एक मीटिंग बुलाने पर विचार किया जा रहा है। ऐसा होने की स्थिति में वार्नर एक बार फिर से टीम की कमान संभालते हुए नज़र आ सकते हैं। इसके अलावा शिपर्ड ने कहा – बीबीएल को अपने प्रतिस्थापन मोडल पर भी काम करने की आवश्यकता है। क्योंकि मौजूदा नियमों ने स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख घरेलू आयोजन के पिछले सत्र के कारोबार के अंत के दौरान सिक्सर्स के लिए लौटने से रोक दिया था।

Written by CricTimes Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

indian team for t20 world cup 2022

टी20 वर्ल्ड कप से इन खिलाड़ियों का कट सकता है टीम से पत्ता, लिस्ट में ऋषभ पंत भी शामिल

manjrakar on ravindra jadeja

रविंद्र जडेजा की जगह इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करे टीम इंडिया – संजय मांजरेकर