क्रिकेट। भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मुकाबला दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के करियर का 100 वां मैच है। प्रशंसकों समेत दिग्गज खिलाड़ियों को भी उम्मीद थी, की कोहली अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़ इसे ख़ास बनाएंगे। हालांकि टेस्ट की पहली पारी में कोहली 45 रनों पर आउट हो गए, आउट होने के बाद रोहित शर्मा के चेहरे पर हताशा साफ़ दिखाई दे रहा था। कोहली भले ही शतक ना जड़ पाए, लेकिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़ महफ़िल लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शतक जड़ने के बाद बल्ले से तलवार बाजी स्टाइल में मनाया गया जश्न सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें की भारत ने पहली पारी में ऋषभ पंत (96) और रविंद्र जडेजा के शतक (Ravindra Jadeja Highest Test Score) के दम पर पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 574 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
Ravindra Jadeja Highest Test Score
रविंद्र जडेजा जब बल्लेबाजी करने उतरे थे, उस समय भारत 228 रनों पर 5 विकेट गंवाकर संकट में थी। जडेजा ने पहले ऋषभ पंत के साथ 104 रनों की साझेदारी की फिर रविचंद्रन अश्विन के साथ 130 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। काफी दिनों बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा ने इसे यादगार बना लिया। जडेजा ने इस पारी में 228 गेंदों पर 175 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और 3 छक्के निकले। जडेजा के टेस्ट करियर का यह दुसरा शतक है।
Ravindra Jadeja Highest Test Score
जडेजा (175) की मैराथन पारी के अलावा ऋषभ पंत (96), रविचंद्रन अश्विन (61), हनुमा विहारी (58) और विराट कोहली (45) ने अहम् योगदान दिया। भारत का मोहाली के मैदान पर किसी भी टीम के खिलाफ यह सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले भारत ने सौरव गांगुली की कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर 516 रन बनाये थे। 2005 में खेले गए इस दौरान वीरेंद्र सहवाग ने 173 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी, वहीं सचिन तेंदुलकर (94), वीवीएस लक्ष्मण (58) और राहुल द्रविड़ (50) ने अर्धशतक जड़े थे। मगर यह टेस्ट ड्रॉ रहा था।
One Comment
Leave a ReplyOne Ping
Pingback:Mitali Raj New Record मिताली राज ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा इतिहास