in ,

कप्तान केएल राहुल की धीमी पारी को लेकर रवि शास्त्री ने उठाये सवाल, बोले – इस अप्रोच से जीतना नामुमकिन

ravi shastri on kl rahul batting

क्रिकेट। IPL 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की धीमी पारी को लेकर तमाम डिजाजों ने उंगली उठानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में ताजा नाम भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का नाम भी जुड़ गया है। पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा 208 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान बीच के ओवरों में केएल राहुल के रवैये ने मुझे काफी हैरान (Ravi Shastri on KL Rahul Batting) कर दिया। इतने महत्वपूर्ण मुकाबले में जब आप काफी बेहतर पोजीशन में हो, वैसे समय में धीमी बल्लेबाजी कर विपक्षी टीम को मैच में वापस आने का मौका देना, ये कहीं से भी स्वीकार्य नहीं है। आपको बता दें की केएल राहुल ने 59 गेंदों पर 79 रन बनाये, लेकिन बीच के ओवरों में काफी रक्षात्मक बल्लेबाजी की वजह से टीम के लिए जरुरी रनरेट बढ़ता चला गया। आखिर में लखनऊ यह मुकाबला 14 रनों से हारकर IPL से बाहर हो गयी।

यह भी पढ़ें : – “विराट कोहली ने लगाया ख़ामोशी का शतक”, 100 मैचों से एक भी शतक नहीं लगा सके, क्या लेना चाहिए ब्रेक?

Ravi Shastri on KL Rahul Batting

केएल राहुल की धीमी पारी को लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा – केएल राहुल ने शुरुआत में तेजी से रन बनाये, लेकिन बीच के ओवरों में वह काफी ज़्यादा दिमा खेल गए, जिससे आरसीबी को मैच में वापसी करने का मौका मिल गया। बीच के ओवरों में जब हुड्डा और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे, उस समय तक सबकुछ ठीक था। मुझे लगता है, जिस समय हुड्डा तेजी से राण बना रहे थे, उस समय केएल राहुल को भी कुछ रिस्क लेना चाहिए था। लखनऊ ने 7 से 13 ओवर के बीच महज 49 रन जोड़े, इसमें भी हुड्डा ने 26 गेंदों में 45 रन बनाये।

यह भी पढ़ें : – “जसप्रीत बुमराह तुमसे बेहतर गेंदबाज है”, इस ट्वीट पर डेल स्टेन के जवाब ने फैंस की बोलती बंद

Ravi Shastri on KL Rahul Batting

हुड्डा के आउट होने के बाद केएल राहुल ने तेजी से रन बटोरना शुरू किया, लेकिन वह मैच को फिनिश करने में कामयाब नहीं रहे। 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने पावरप्ले में 62 रन जोड़कर शानदार शुरुआत की, लेकिन इसके बाद राहुल काफी धीमे हो गए जिसका खामियाजा टीम को यह मुकाबला 14 रनों से गंवाकर भुगतना पड़ा। अगले 7 ओवरों में केवल उन्होंने एक चौका लगाया और इस दौरान जरूरी रन रेट बढ़ता जा रहा था, जिससे टीम दबाव में आ गई।

Written by CricTimes Team

2 Comments

Leave a Reply

2 Pings & Trackbacks

  1. Pingback:

  2. Pingback:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

virat kohli century

“विराट कोहली ने लगाया ख़ामोशी का शतक”, 100 मैचों से एक भी शतक नहीं लगा सके, क्या लेना चाहिए ब्रेक?

kartik tyagi on suresh raina

“सुरेश रैना मेरे लिए भगवान से कम नहीं, अगर वो नहीं होते तो”, जानिये किस क्रिकेटर ने रैना के लिए कही दिल छू देने वाली बात