in

महेंद्र सिंह धोनी को सुप्रीम कोर्ट ने थमाया नोटिस, रिटायरमेंट के बाद कोर्ट ने इस मामले में जवाब मांगा

ms dhoni supreme court

क्रिकेट। “कैप्टन कूल” के नाम से प्रसिद्ध टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने सौम्य व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। मैदान के अंदर हो या बाहर वो शायद ही किसी विवाद में पड़ते हैं। विवाद से हमेशा दूर रहने वाले धोनी को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भेजा है। दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी को रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली ग्रुप के खिलाफ वित्तीय घोटाले से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट (MS Dhoni Supreme Court) ने नोटिस भेजा है। बताया जाता है, की धोनी के मालिकाना हक वाली रिथी स्पोर्टस मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और आम्रपाली समूह के बीच एक फर्जी करार किया गया था। इस करार के जरिये घर खरीदने वाले ग्राहकों के पैसों की अवैध रूप से हेराफेरी करने में इस्तेमाल किया गया।

यह भी पढ़ें : – “मैं सचिन-सहवाग जैसा कभी नहीं बन पाया” राहुल द्रविड़ ने अपने कैरियर को लेकर किया बड़ा खुलासा

MS Dhoni Supreme Court

दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी आम्रपाली ग्रुप के ब्रांड एम्बेसडर रह चुके हैं। हालांकि विवादों में घिरने के बाद यह कंपनी बंद हो चुकी है। धोनी पर यह आरोप है, की वह वित्तीय घोटाले के सामने आने के बाद लोगों और कंपनी के बीच मध्यस्थता कराने का काम कर रहे थे। कोर्ट को जब इसकी खबर लगी, तो उसने कड़ी कार्रवाई करते हुए इस कार्यवाही पर रोक लगा दी।

यह भी पढ़ें : – वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले 2 टी20 मैचों से बाहर हुआ ये विस्फोटक बल्लेबाज, जानिये कब करेगा टीम इंडिया में वापसी

MS Dhoni Supreme Court

दरअसल, यह नोटिस आम्रपाली ग्रुप और धोनी के बीच लेनदेन को लेकर जारी किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार धोनी को आम्रपाली ग्रुप से 150 करोड़ रुपए लेने हैं। इसी मामले में फ्लैट बायर्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका फाइल की थी कि अगर इतना पैसा धोनी को दे दिया तो फ्लैट नहीं बन पाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने धोनी का पक्ष जानने के लिए नोटिस भेजा है। फ्लैट बायर्स ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देते हुए कहा – की आम्रपाली ग्रुप्स के पास फण्ड की कमी है। इतना पैसा अगर धोनी को दे दिया जाएगा, तो फ़्लैट बनाना नामुमकिन हो जाएगा।

Written by CricTimes Team

2 Comments

Leave a Reply

2 Pings & Trackbacks

  1. Pingback:

  2. Pingback:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

rahul dravid on his career

“मैं सचिन-सहवाग जैसा कभी नहीं बन पाया” राहुल द्रविड़ ने अपने कैरियर को लेकर किया बड़ा खुलासा

rudi koertzen pass away

सहवाग को बीच मैदान पर डांटने वाले अम्पायर का हुआ निधन, सहवाग बोले – आपकी याद आएगी, लिखा इमोशनल सन्देश