क्रिकेट। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया पहले दोनों वनडे मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है। 27 जुलाई को दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे खेला जाएगा। वनडे सीरीज ख़त्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जायेगी। टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को ज़बरदस्त झटका लगा है। दरअसल टी20 सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया का एक विस्फोटक बल्लेबाज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद वह पहले दो टी20 मैचों से बाहर (KL Rahul ruled out against WI) हो गया है।
KL Rahul ruled out against WI
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। जिसके बाद टी20 सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है। 29 जुलाई को पहला टी20 मुकाबला खेला जायेगा। इससे पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और ओपनर केएल राहुल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बाबत, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपेक्स काउंसिल की मीटिंग के बाद जानकारी दी। विंडीज दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों को एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास करना होता है। लेकिन कोरोना की वजह से केएल राहुल के एनसीए टेस्ट पर रोक लगा दी गयी है।
KL Rahul ruled out against WI
केएल राहुल के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनपर विंडीज दौरे से बाहर होने का ख़तरा मंडरा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक़ केएल राहुल कम से कम दो मैचों के लिए बाहर हो सकते हैं। केएल राहुल की गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन या फिर ऋषभ पंत पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओपनर की भूमिका निभायी थी।