क्रिकेट। 1 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले दौरे का बचा हुआ 1 टेस्ट मैच खेला जाना है। ऐसे में वर्ल्ड चैम्पियन न्यूजीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद इंग्लैंड का मनोबल सातवें आसमान पर है। इंग्लैंड के नए कप्तान बेन स्टोक्स ने तो टीम इंडिया को चेतावनी भी दे दी है। बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ़ करने के बाद कहा – अब हमारे सामने कोई भी टीम आ जाए, हम अपना खेल बदलने वाले नहीं है। हम जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उस परिस्थिति में टीम इंडिया हमे हराने का सपना (Ben Stokes on Team India) भी नहीं देख सकती। भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम में सिर्फ एक बदलाव के रूप में सैम बिलिंग्स को शामिल किया गया है।
Ben Stokes on Team India
बेन स्टोक्स ने कहा – सामने अब कोई भी विरोधी टीम हो, अब हम अपनी मानसिकता नहीं बदलने वाले हैं। हम अब सिर्फ जीत के लिए खेलना चाहते हैं। इंग्लैंड की परिस्थितियों में इंग्लैंड को हैरान भारत के लिए आसान नहीं होने जा रहा। पिछली सीरीज में हमने कुछ गलतियां की थी जिसका फायदा टीम इंडिया ने उठाया था। लेकिन इस मुकाबले में अब टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ियों को रोकना बेहद मुश्किल होने जा रहा है। यह मैच पिछले कुछ मैचों से बिलकुल अलग रहने वाला है। भारत का गेंदबाजी आक्रमण और बल्लेबाजी न्यूजीलैंड से अलग है। हम सिर्फ इतना चाहते हैं, की हमने जो पिछले तीन मुकाबलों में किया था, भारत के खिलाफ भी उसे ही दोहराना चाहेंगे।
Ben Stokes on Team India
आपको बता दें की ब्रेंडन मैकुलम जब से इंग्लैंड के हेड कोच बने हैं, तभी से टीम के खेलने में बदलाव आ गया है। इंग्लैंड की टीम अब विकेट बचाकर खेलने की बजाय तेजी से रन बनाने में यकीन करने लगी है। इंग्लैंड की यह मानसिकता न्यूजीलैंड के खिलाफ तो सही साबित हुई, लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ भी यह रणनीति काम करेगी इसपर संशय है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है।
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जानी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, स्टुअर्ट ब्राड, हैरी ब्रूक, जैक क्राउले, बेन फोक्स, जैक लीच, एलेक्स लीस, क्रेग ओवरटन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट।
2 Comments
Leave a Reply2 Pings & Trackbacks
Pingback:Rishabh Pant Century Record विदेशी धरती पर ऋषभ पंत ने रचा इतिहास
Pingback:Virat Kohli Future in Team India टीम इंडिया में विराट कोहली की जगह खतरे में..