अपनी बात। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ उतरने जा रही है। इस हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर दोनों टीमों के साथ ही क्रिकेट विश्लेषकों ने भी कमर कस ली है। भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया कोई भी मुकाबला खुद में ख़ास ही होता है। हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान मुकाबले को लेकर अपनी बात (Saurav Ganguly on Asia Cup) रखी है। गांगुली ने कहा – भारतीय टीम को एशिया कप जीतने पर ध्यान देना चाहिए। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मुकाबला महज एक मुकाबला है, मैं उसे कोई भाव नहीं दे रहा।
Saurav Ganguly on Asia Cup
भारत के सफलतम कप्तानों में शुमार पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप खेल चुकी है। टीम इंडिया ने अभी तक सबसे ज़्यादा 7 बार एशिया कप जीता है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के रोमांच को लेकर सवाल पूछने पर गांगुली ने कहा – बेशक पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर ध्यान रहेगा, लेकिन यह महज अन्य टीमों के खिलाफ मैच की तरह ही होगा। टीम का असली लक्ष्य एशिया कप जीतने पर होना चाहिए। पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले को मैं कोई भाव नहीं देता।
गांगुली ने आगे कहा – जब मैं टीम इंडिया के लिए खेला करता था, उस समय भी मैं पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले को एक नार्मल मैच की तरह ही लेता था। भारत के पास जिस तरह की टीम है, उसे एशिया कप जितना चाहिए। उम्मीद करता हूँ, की टीम इंडिया एशिया कप में शानदार खेल दिखाएगी।
Saurav Ganguly on Asia Cup
एशिया कप के इतिहास की बात करें तो, यहां टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिलता है। टीम इंडिया ने अब तक 7 बार एशिया कप जीता है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमे भारत ने 8 और पाकिस्तान ने 5 मुकाबले जीते हैं। 2010 के बाद से भारत पाकिस्तान के बीच 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमे टीम इंडिया ने 5 और पाकिस्तान को महज एक जीत नसीब हुई है। पाकिस्तान ने भारत को आखिरी बार 2014 में मीरपुर में हारने में सफलता हासिल की थी।